>
मैं डॉ. कुलदीप सिंह मेहता, प्रधान व्यापार मण्डल भाबानगर सभी व्यापारी भाई-बहनों का तहे दिल की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहूंगा कि आपने मुझे सदैव अपना प्यार, आशीर्वाद व सहयोग समय - समय पर प्रदान किया है l आप ने मुझें दूसरी बार अपना प्रधान सेवा चुना और सेवा करने का फिर से मौका प्रदान किया है, यह मेरे लिए बहुत सम्मान का विषय है l मैंने कई वरिष्ठ व्यापारी पूर्व पदाधिकारियों के सानिध्य में कई अनुभव प्राप्त किए तथा सभी व्यापारियों व स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए अथक प्रयास किए है l मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि व्यापार मण्डल भाबानगर सदैव की तरह आप के साथ आपकी हर समस्या में खड़ा होकर समस्या के निदान पर कार्य करेगा l मेरी प्राथमिकता आप सभी के लिए उचित व्यापारिक माहौल तैयार करना तथा आप सभी के व्यवसाय की वृद्धि में सहयोग करना रहेगा l आप सभी से सिर्फ यही आशा करता हूँ कि संगठन की महत्वता को समझते हुए किसी भी परिस्थिति में संगठन से बाहर न जाएं l संगठित व्यापारी ही समृद्ध व्यापारी होते है, यह सैदेव स्मृति में रखना है l
अंत मैं पुन: आप सभी का बहुत - बहुत आभार जी l
धन्यवाद सहित l
डॉ. कुलदीप सिंह मेहता
प्रधान
व्यापार मण्डल भाबानगर
जिला किन्नौर (हि.प्र.)
good work keep it up