>

Management Team

Latest Activity

Member

Gallery

About Us

व्यापार मण्डल भाबानगर जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश का ब्लॉक स्तर पर पंजीकृत एक व्यावसायिक समाज सेवी संगठन है l जो जाति, धर्म, संप्रदाय व राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारियों के हितों व स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय शासन व प्रशासन के साथ मिलकर नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए गठित किया गया है l व्यापार मण्डल भाबानगर की स्थापना वर्ष 2014 में हिमाचल प्रदेश सोसाइटी अधिनियम 2006 के अंतर्गत तत्कालीन प्रधान श्री पदमपुर नेगी, महासचिव डॉ. कुलदीप सिंह मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर लाल, वरिष्ठ सलाहकार श्री भागमल गुलेरिया, सलाहकार प्रभु लाल नेगी, कोषाध्यक्ष श्री नरेश आनन्द व सहयोगियों द्वारा सभी व्यापारियों व स्थानीय क्षेत्र के हीत में की गई थी l जोकि राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश व्यापार मण्डल का सक्रिय सदस्य भी है l संगठन का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करना तथा स्थानीय क्षेत्र के विकास में स्थानीय शासन व प्रशासन के साथ सहयोग करना है l व्यापार मण्डल समय-समय पर अलग-अलग विभागों व संगठनों के साथ मिलकर व्यापारियों व ग्राहकों के लिए शिविरों व कार्यशालाओं का आयोजन कर प्रशिक्षण भी प्रदान करता है l 

वर्ष 2014 से 2021 तक व्यापार मण्डल भाबानगर का कार्य बहुत ही अच्छे तरिके से चलता रहा है l वर्ष 2021 में व्यापार मण्डल भाबानगर की एक आम सभा में अचानक व्यापार मण्डल भाबानगर के प्रधान / सचिव से किसी व्यापारी ने प्रश्न किया कि व्यापार मण्डल भाबानगर का पंजीकरण 2014 में क्यों किया गया जबकि व्यापार मंडल भाबानगर का पंजीकरण 2001 में पहले से हुआ पड़ा है l प्रधान / सचिव व अन्य सभी व्यापारियों के लिए यह बात बहुत बड़ी थी कि फिर आज तक इसे क्यों छुपाया गया और यदि पूर्व में व्यापार मंडल पंजीकृत था तो वर्ष 2014 में जब व्यापार मंडल के नए प्रधान व सचिव बने तो उन्हें व्यापार मंडल के दस्तावेज क्यों प्रदान नहीं किए गए? फिर यह मामला एस. डी. एम. निचार श्री मनमोहन कनेट जी के समक्ष गया और उन्होंने अपने निर्णय में वर्ष 2014 में बने व्यापार मण्डल भाबानगर की मान्यता समाप्त कर दी गई तथा वर्ष 2001 में बने व्यापार मण्डल भाबानगर के तहत पुन: प्रशासन की देख रेख में चुनाव करवाने का फैसला दिया l यह चुनाव व्यापार मण्डल भाबानगर के लिए बहुत ज्यादा यादगार होने वाला था क्योंकि इसमें व्यापारियों द्वारा वर्ष 2014 के व्यापार मंडल भाबानगर की मान्यता रद्द करने के बाद अपना नया प्रतिनिधि चुनना था l 

चुनाव प्रशासन की देखरेख में नवंबर 2021 में संपन्न हुए और व्यापारियों ने फिर से उन्ही प्रतिनिधियों को विजय प्रदान की, जिन्होंने वर्ष 2014 से 2021 तक व्यापार मण्डल भाबानगर के लिए अथक विकासात्मक कार्य किए थे l इन चुनावों में डॉ. कुलदीप सिंह मेहता को वर्ष 2001 के व्यापार मण्डल भाबानगर का प्रधान निर्वाचित किया गया l 

व्यापार मण्डल भाबानगर का कार्यक्षेत्र सोल्डिंग से वांगतू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 के साथ लगती सभी दुकानों व व्यावसायिक गतिविधियों का है l व्यापार मण्डल भाबानगर के सभी पंजीकृत सदस्यता को  21000/- रूपये का जीवन वीमा व्यापार मण्डल के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है l


Read More

President Message

मैं डॉ. कुलदीप सिंह मेहता, प्रधान व्यापार मण्डल भाबानगर सभी व्यापारी भाई-बहनों का तहे दिल की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहूंगा कि आपने मुझे सदैव अपना प्यार, आशीर्वाद व सहयोग समय - समय पर प्रदान किया है l आप ने मुझें दूसरी बार अपना प्रधान सेवा चुना और सेवा करने का फिर से मौका प्रदान किया है, यह मेरे लिए बहुत सम्मान का विषय है l मैंने कई वरिष्ठ व्यापारी पूर्व पदाधिकारियों के सानिध्य में कई अनुभव प्राप्त किए तथा सभी व्यापारियों व स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए अथक प्रयास किए है l मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि व्यापार मण्डल भाबानगर सदैव की तरह आप के साथ आपकी हर समस्या में खड़ा होकर समस्या के निदान पर कार्य करेगा l मेरी प्राथमिकता आप सभी के लिए उचित व्यापारिक माहौल तैयार करना तथा आप सभी के व्यवसाय की वृद्धि में सहयोग करना रहेगा l आप सभी से सिर्फ यही आशा करता हूँ कि संगठन की महत्वता को समझते हुए किसी भी परिस्थिति में संगठन से बाहर न जाएं l संगठित व्यापारी ही समृद्ध व्यापारी होते है, यह सैदेव स्मृति में रखना है l 
अंत मैं पुन: आप सभी का बहुत - बहुत आभार जी l 

धन्यवाद सहित l

डॉ. कुलदीप सिंह मेहता 
प्रधान
व्यापार मण्डल भाबानगर 
जिला किन्नौर (हि.प्र.)

Testimonials

Donate